बन्टी यादव (MADJ MCU BHOPAL)
आज उत्तर प्रदेश के डालीगंज क्रॉसिंग पतोरगंज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें दो भगवाधारी कश्मीरी युवक को बुरी तरह लताड़ते नज़र आ रहे हैं जिसमें उनसे पूछा जा रहा है कि लाओ आपका आधार कार्ड/आई कार्ड दिखाओ और ना दिखाने पर उनको थप्पड़ और डंडे की धौंस दिखा रहे हैं, वहीं पास में खड़े कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और इसको वायरल कर दिया। साथ ही एक व्यक्ति उनको इस वीडियो में बचाते भी दिख रहा हैं बता दें कि जिस कश्मीरी को वो दो भगवाधारी डांट रहे हैं उसी कश्मीरी का एक संगाती अपनी जान बचाकर भाग निकलता है और जाकर पुलिस को सूचित करता है तब जाकर पुलिस हरकत में आती है। पुलिस के आने के पूर्व ही वो लोग वहां से गायब हो जाते हैं। इसके बाद फिर पुलिस छानबीन में लग जाती है। पुलिस की तीन टीम बनती हैं जो छानबीन में लग जाती हैं उनमें से एक व्यक्ति को पुलिस धरपकड कर लाती है बाद में वह जिस व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर लाई है उससे पूछने की कोशिश करती हैं। जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा उसका नाम "बजरंग सौनकर/गुलाब चंद सौनकर" उम्र 35 साल के रूप में हुई है वह डालीगंज क्रॉसिंग पतोरगंज लखनऊ का रहने वाला है । इसके ऊपर कई धाराएं लगाई गईं हैं - इन धाराओं के तहत 147,323,504, मुक़दमा दर्ज हुआ है। पीड़ित के मेडिकल बयान के आधार पर और इसका जो वीडियो है उसके आधार पर इस मामले में और अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई है जो 153 AIPC,307IPC,7CLA Act के तहत बढोतरी की गई हैं। इसके आधार पर उन्हे गिरफ़्तार किया गया है उसके जो साथी थे (अमर कुमार, अनिरुद्ध कुमार, हिमांशु गर्ग( इनकी धरपकड फ़िलाल जारी है। यह जिस ट्रस्ट से जुड़े थे पुलिस के अनुसार उसकी पहचान (विश्व हिंदू दल ट्रस्ट) के रूप में हुई हैं जिसका मुख्य ओर्नर - अम्बुज निगम बताया जा रहा है । इस आरोपी ने ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन 334/18 के रूप में पुलिस को बताया है।
Thursday, 7 March 2019
कश्मीरियो , लाओ आधार कार्ड /आई कार्ड दिखाओ - भगवाधारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment