कोरोना वायरस से बचने के लिए विदिशा जिले की ग्राम पंचायत तिलोनी में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा मास्क पहनाकर लोगों को जागरूक किया। #COVID19INDIA #DUKENEWS
मध्यप्रदेश-

कोरोना वायरस दुनियाभर के 80 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. 97, 000 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 3200 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है. भारत भी कोरोना वायरस से अछूता नहीं रहा. इससे बचाव के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों की तरफ से कई एडवाइजरी जारी हो रही हैं. मोदी सरकार के इस 21 दिन के इस लॉकडाउन में शहरों से लेकर गांव में तक घरों में कैद हैं। ऐसे में लोग खुद भी काफी जिम्मेदारी से काम ले रहे हैं.सैनिटाइजर और मास्क वगैरह की बिक्री भी ऐसे में बढ़ गई है. बहरहाल इस सबके बाद भी लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तरों पर कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई हैं, दरअसल विदिशा जिले की ग्राम पंचायत तिलोनी में भी सरपंच चरण सिंह यादव के तत्वावधान में सरपंच प्रतिनिधि https://www.facebook.com/yashpal.yadav.560 (यशपाल यादव) ने गांव के लोगों को करना वायरस दे बच बचाव हेतु, मास्क वितरित कर जागरूक रहने कि सलाह दी।
No comments:
Post a Comment