मुम्बई:
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानेमाने कलाकार इरफान खान का निधन जो गया। मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफ़ान ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली।
मुंबई के वर्सोवा इस्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।
लॉकडाउन के कारण लोगों का इकट्ठा होना माना है ऐंसे में अंतिम यात्रा के दौरान इरफान खान के परिवार के सअदस्य ही मौजूद रहे।
चार दिन पहले ही उनकी माँ का जयपुर में 95 साल की उम्र में निधन हो गया था लॉकडाउन के बजह से इरफान खान अंतिम दर्शन वीडियो कॉलिंग के जरिये ही कर पाए थे।
कपिल शर्मा और मीका सिंह मौजूद रहे। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके परिवार से दोनों बेटे बाबिल और अयान सहित पांच लोग ही कब्रिस्तान में जा सके।
वहीं बॉलीबुड से निर्देशक विशाल भारद्वाज, कॉमेडियन कपिल शर्मा, गायक मीका सिंह, तिग्मांशु धूलिया भी इरफान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
इरफान खान मुम्बई में जिस बिल्डिंग में रहते थे उसी बिल्डिंग में कपिल शर्मा और मीका सिंह भी रहते हैं।
तिग्मांशु और विशाल इरफान खान के अच्छे दोस्त हैं।
लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो इस लिए प्रशासन ने उनके मकान के अलावा कब्रिस्तान को भी अपनी सुरक्षा के घेरे में ले लिया है।
बता दें इरफान खान के सोशल मीडिया पर लाखों की तादाद में फॉलोअर्स हैं।
ट्वीटर पर उनके 2.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं। उनका अंतिम ट्वीट 12 अप्रैल का है जिसमें उन्होंने अपनी फ़िल्म "इंग्लिश मीडियम" का फोटो अपलोड किया है। सोशल मीडिया पर इरफान खान के एक फैन ने उनका फ़ोटो शेयर कर लिखा " ये साल 2020 कब खत्म होगा इसने इतना दुख दिया है की मैं बयां नही कर सकता"
No comments:
Post a Comment