यादव एजुकेशन सोसायटी के कार्यकर्ता एक फ्रेम में..
भोपाल | बन्टी यादव
राजधानी भोपाल में आज यादव एजुकेशन सोसायटी ने रचना नगर में बैठक की जिसमें यादव समाज के कई लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं इस दौरान समाज के बरिष्ठ जनों ने समाज में पनप रहीं कुरीतियों की और भी ध्यान देने के बात कही। दरअसल यादव एजुकेशन सोसायटी शिक्षा के क्षेत्र में यादव समाज को आगे लाने का काम कर रही है। इस सोसायटी के द्वारा गांव, कस्बों और शहरों से आये होनहार छात्र-छात्राओं को फ्री रहने खाने के लिए छत्रावास उपलब्ध कराना है। वहीं इस सोसायटी को सफल बनाने के लिए समाज के लोग बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर है। NS यादव ने कहा की यह सोसाइटी सिर्फ मध्यप्रदेश तक ही सीमित नही है, इसमें जो लोग बाहर के हैं वो भी जुड़ रहे हैं और यादव समाज के भविष्य को एक नई दिशा और ऊर्जा देने का काम कर रहे हैं। हम ऐसे सज्जनों का हार्दिक स्वागत करते हैं। हम सब मिलकर इस काम को ओर तेजी से करने पर विचार विमर्श कर रहे हैं साथ ही बहुत जल्द समाज का छत्रावास बनकर तैयार भी हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment