Wednesday, 19 February 2020

भोपाल जंक्शन हादसा / घायलों में एक ही परिवार के 5 लोग, चश्मदीद बोला- "मेरे सामने ही मेरी शॉप मलबे में दब गई, ईश्वर का शुक्र है- जान बच गई" #bunty624106373.wordpress.com #DUKEBUNTY #DUKENEWS #BUNTYYADAV

भोपाल- भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार 13 फरवरी को सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफार्म 2 और 3 पर रैंप का एक हिस्सा सुबह ढह गया था। जिसमें 8 लोग जख्मी हो गए थे।तिरुपति से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाले संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बुधवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भोपाल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रुकी थी। भोपाल के आरिफ नगर, जेल रोड और अहीर मोहल्ला में रहने वाले लोग भी इस ट्रेन से उतरे थे। यह लोग आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार हैं जो हैदराबाद से एक शादी समारोह करने के बाद भोपाल लौट रहे थे। इनमें से 5 लोग भोपाल स्टेशन पर रैंप गिरने से हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे के चश्मदीद वेंडर अंशुमान सिंह भदौरिया ने बताया कि जब तक हम कुछ समझ पाते रैंप के आगे का हिस्सा टूट कर नीचे जा गिरा था। मेरी शॉप भी उसी रैंप के नीचे बनी हुई थी। अचानक सीमेंट के मलबे जैसा समान ऊपर से आ गिरा और इसके बाद धड़ा-धड़ की आवाज़ आते हुए कुछ बच्चे, महिलाएं भी उस मलवे के साथ नीचे आ गिरी थीं। हम उन्हें निकालने के लिए दौड़ पड़े जैसे-तैसें उन्हें निकाला इस बीच अमान उर्र रहमान नाम का एके शख़्स वहीं बेहोश हो गया था उसे एम्बुलेंस से हमीदिया के लिए रैफर कर दिया था। जिसके बाद से अब "मैं" मेरी शॉप को वहां से 10 मीटर दूर ले आया हूँ। मुझे ऐसा मालूम नही था 'मैं' हर दिन की, तरह अपने काम में लगा था, पर ऐसा पता थोड़ी था इतना बड़ा हादसा होने वाला है और न इस प्रकार कि कोई सूचना रेलवे की और से दी गई थी, ये रैंप खस्ताहाल है गिर सकता है। खेर छोड़िये "जान बची लाखों पाई"। वहीं वेंडर अजय सिंह राठौर बाहर था, उसे चोट लगी थी। उसे भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

No comments:

Post a Comment