Thursday, 20 February 2020

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कि मौजूदगी में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे। #BUNTYYADAV #DUKENEWS

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के सामने मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
नई दिल्ली-  बेंगलुरु में फ चल रहे आंदोलन में हंगामा शुरू हो गया इस दौरान ओवैसी मंच पर मौजूद थे इस बीच अमुल्य नाम की एक महिला ने माइक हाथ में लेकर जोर-जोर से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे तभी मंच पर मौजूद ओवैसी ने उस महिला से नारे ना लगाने की अपील की इसके बाद भी वह महिला बंद होने का नाम नहीं ले रही थी तभी मंच पर मौजूद कुछ लोगों ने झुमर चपटी की और उस लड़की को और उस महिला को मंच से नीचे उतार दिया गया बहरहाल असदुद्दीन ओवैसी ने इस पूरे मामले पर मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि हमारा पाकिस्तान से मतलब कोई मतलब नहीं है वहीं उन्होंने कहा पूरी लड़ाई भारत को बचाने के लिए है जो लोग पाकिस्तान के नाम नारे लगा रहे हैं हम उनको उनकी निंदा करते हैं इन मैडम से हमारा कोई ताल्लुक नहीं है हमारे लिए हिंदू हिंदुस्तान जिंदाबाद है जिंदाबाद रहेगा अगर वह मोहतरमा नहीं होती तो पता नहीं मैं क्या करता
https://twitter.com/ANI/status/1230515024227110912?s=09

Wednesday, 19 February 2020

भोपाल जंक्शन हादसा / घायलों में एक ही परिवार के 5 लोग, चश्मदीद बोला- "मेरे सामने ही मेरी शॉप मलबे में दब गई, ईश्वर का शुक्र है- जान बच गई" #bunty624106373.wordpress.com #DUKEBUNTY #DUKENEWS #BUNTYYADAV

भोपाल- भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार 13 फरवरी को सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफार्म 2 और 3 पर रैंप का एक हिस्सा सुबह ढह गया था। जिसमें 8 लोग जख्मी हो गए थे।तिरुपति से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाले संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बुधवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भोपाल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रुकी थी। भोपाल के आरिफ नगर, जेल रोड और अहीर मोहल्ला में रहने वाले लोग भी इस ट्रेन से उतरे थे। यह लोग आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार हैं जो हैदराबाद से एक शादी समारोह करने के बाद भोपाल लौट रहे थे। इनमें से 5 लोग भोपाल स्टेशन पर रैंप गिरने से हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे के चश्मदीद वेंडर अंशुमान सिंह भदौरिया ने बताया कि जब तक हम कुछ समझ पाते रैंप के आगे का हिस्सा टूट कर नीचे जा गिरा था। मेरी शॉप भी उसी रैंप के नीचे बनी हुई थी। अचानक सीमेंट के मलबे जैसा समान ऊपर से आ गिरा और इसके बाद धड़ा-धड़ की आवाज़ आते हुए कुछ बच्चे, महिलाएं भी उस मलवे के साथ नीचे आ गिरी थीं। हम उन्हें निकालने के लिए दौड़ पड़े जैसे-तैसें उन्हें निकाला इस बीच अमान उर्र रहमान नाम का एके शख़्स वहीं बेहोश हो गया था उसे एम्बुलेंस से हमीदिया के लिए रैफर कर दिया था। जिसके बाद से अब "मैं" मेरी शॉप को वहां से 10 मीटर दूर ले आया हूँ। मुझे ऐसा मालूम नही था 'मैं' हर दिन की, तरह अपने काम में लगा था, पर ऐसा पता थोड़ी था इतना बड़ा हादसा होने वाला है और न इस प्रकार कि कोई सूचना रेलवे की और से दी गई थी, ये रैंप खस्ताहाल है गिर सकता है। खेर छोड़िये "जान बची लाखों पाई"। वहीं वेंडर अजय सिंह राठौर बाहर था, उसे चोट लगी थी। उसे भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के लिए नृत्य गोपाल दास महाराज को अध्यक्ष नियुक्त किया।

नमस्कार "मैं" ड्यूक, स्वागत है आपका "ड्यूक न्यूज़" में जैसा कि हम जानते हैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की बात की गई थी तमाम अटकलों के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए ट्रस्ट बन गया है। दरअसल भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने लिखा "आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में राम मंदिर के लिए सदैव संघर्षरत महंत नृत्य गोपाल दास जी को अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष श्री चंपत राय जी को महामंत्री तथा पूज्य गोविंद देव गिरी जी महाराज को कोषाध्यक्ष बनाने जाने पर मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं।