Sunday, 9 August 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राथमिक सहकारी समिति लटेरी के कृषक सदस्य से कहा, आप मेरा एक काम करेंगे.. #ड्यूकन्यूज़ #ड्यूक

भोपाल -
बन्टी यादव/ड्यूकन्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राथमिक सहकारी समिति विदिशा जिले की  लटेरी के कृषक सदस्य एवं प्रबंधक को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधान मंत्री ने मुकेश पटेल से कहा " मुकेश जी 'मैं' समझता हूँ' आप जो कदम उठा रहे हैं आप बधाई के पात्र हैं, इसके आगे उन्होंने कहा, देखिए मेरा एक काम करेंगे आप, सरकार किसानों का ब्याज भी कम कर रही हैं, बहुत बड़ी मात्रा में धन भी दे रही है और आप जैसे पड़े लिखे किसान जब इसका नेतृत्व करते हैं तो कितना बड़ा बदलाव आता है, लेकिन क्या आप किसानों को समझायेंगे की हमे हमारी धरती माता को भी बचाना है जिस प्रकार से हम आंख बंद कर के अनाप-शनाप यूरिया का उपयोग करते हैं, पूरी धरती माता हमारी तबाह हो रही है। तो हमारे किसान कम से कम आपके जो ग्यारह सौ, बारह सौ किसान हैं वो ये तय कर सकते हैं की अभी अगर वो पांच थैली यूरिया लेते हैं आगे से वो काम से कम तीन थैली में ही काम चला लेंगे।
दरअसल पीएम मोदी आज किसानों से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से ऑनलाइन बात कर रहे थे, इस दौरान सहकारी समिति लटेरी विदिशा के कृषक सदस्य एवं प्रबंधक ने प्रधानमंत्री मोदी से हुई बात-चीत के दौरान कहा कि लटेरी तहसील स्तर पर पांच हज़ार मीट्रिक टन का गौदाम और ग्रेडिंग प्लांट सूचना केंद्र और ई-मंडी बनाने का सोच रहे हैं जिससे की इस क्षेत्र के किसान अपनी फसल को तुरंत न बेंचकर उनकी आवयकता अनुसार बाजार में बैंच सकते हैं। जिसके बाद पीएम मोदी ने मुकेश पटेल को बधाई देते हुए कहा आप बधाई के पात्र हैं। बता दें इस बीच नाबार्ड भोपाल के क्षेत्रीय कार्यालय में कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद थे।