Thursday, 19 March 2020

मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट की तारीख तय, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश | #DUKENEWS

MP Crisis: सुप्रीम कोर्ट का आदेश कल शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करें, कांग्रेस और बीजेपी | DUKE NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक के लिए 20 तारीख का दिन काफी अहम होने वाला है। प्रदेश की कमलनाथ सरकार को 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा। सुप्रीम कोर्ट में आदेश जारी कर कल शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट के करवाये जाने को कहा है अब देख दिलचस्प होगा आखिर सत्ता साथ किसका देगी।



Monday, 2 March 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये ट्वीट उनके सोशल मीडिया फॉलोवर्स के लिए किसी धमाके से कम नही है. #DUKEBUNTY #DUKENEWS @thedukenews

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा "सोच रहा हूं सोशल मीडिया छोड़ दूं"

#DUKEBUNTY #DUKENEWS @thedukenews

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये ट्वीट सोशल मीडिया के लिए किसी धमाके से कम नहीं था.
सोमवार को रात आठ बजकर 56 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, उन्होंन लिखा "सोच रहा हूं कि फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स इस रविवार को छोड़ दूं."
ये बात तब सामने आई जब नरेंद्र मोदी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से ही सोशल मीडिया पर चौतरफा से घिरे हुए हैं। बता दें प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं और ऐंसे में ये ट्वीट लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
 दरअसल इस समय ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल @narendramodi को 5 करोड़ 33 लाख से भी ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं. वहीं फ़ेसबुक एकाउंट को चार करोड़ 47 लाख से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं जबकि उनके इंस्टाग्राम एकाउंट को तीन करोड़ 52 लाख लोग फॉलो करते हैं. पीएम मोदी की लोकप्रियता यूट्यूब पर भी कम नही है, चार करोड़ 51 लाख लोगों ने मोदी के यूट्यूब एकाउंट को सब्सक्राइव कर रखा है.
हालांकि उन्होंने अपने इस इरादे की कोई ख़ास वजह नहीं बताई है और न ही ये कहा है कि वो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स डिलीट करेंगे या डिएक्टिवेट (निष्क्रिय) या उनसे यूं ही दूरी बना लेंगे.
https://twitter.com/narendramodi/status/1234500451850018818?s=19
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं....
उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.
कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को कमेंट के साथ री-ट्वीट करते हुए लिखा है.
"नफ़रत छोड़िए, ना की सोशल मीडिया"
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1234511012570624000?s=09
समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।
सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात... छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब... जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार... कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार! @thedukenews
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1234523339575693321?s=19 @yadavakhilesh
बरिष्ठ पत्रकार व How Modi Won India किताब के लेखक राजदीप सरदेसाई ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा "पीएम ने ट्वीट किया है: शायद सोशल मीडिया छोड़ दूं. ट्विटर भी. मेरी सलाह: नरेंद्र मोदी जी मत छोड़िए, हमें आपको सुनना अच्छा लगता है. लेकिन कृपया उन लोगों को फ़ॉलो करना छोड़ दीजिए जो इस माध्यम का इस्तेमाल नफ़रत और फ़ेक न्यूज़ फैलाने के लिए करते हैं." @thedukenews
https://twitter.com/sardesairajdeep/status/1234513123387809792?s=19 @sardesairajdeep